संवाददाता
लखनऊ।
परहित सरिस धर्म नहि भाई,पर पीड़ा नहि सम अधमायी,,कविता कानन केसरी,भक्ति शिरोमणी महात्मा तुलसी दास के इसी युक्ति से प्रेरित होकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट नर सेवा को नारायण सेवा मानकर रामराज की संकल्पना को फलीभूत करने में निरन्तर कार्य कर रही हैं!मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के पग चिन्हों पर चलकर निरन्तर सेवा,समर्पण,सहयोग एवं त्याग के माध्यम से समाज की सेवा विभिन्न माध्यमों से कर रही है उक्त विचार प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में व्यक्त किया।आध्यात्मिक चेतना एवं धार्मिक जागरण हेतु प्रत्येक वर्ष17 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा के सरस गायक परम पूज्य प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण महराज के सानिध्य में नव दिवसीय श्रीराम अमृत वर्षा का आयोजन होता है उसी क्रम में इस बर्ष भी 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक श्रीराम कथा अमृत वर्षा का आयोजन पूज्य श्री के श्रीमुख से गोमती नगर विस्तार सीएमएस फेज 2 के बगल लखनउ में होना सुनिश्चित है।आप सभी कथा का रसपान करने केलिए सादर आमंत्रित हैं।
उक्त बात ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में व्यक्त किया।राजीव मिश्रा ने श्री राम कथा अमृत वर्षा के कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि कथा के 9 वें दिन 25 दिसंबर की कथा भारत रत्न श्रद्धेय अटल के नाम समर्पित होगी तथा समापन अवसर पर विशाल अटल भंडारा आयोजित होगा 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने अयोध्या जी धाम के नव निर्मित भव्य मन्दिर के गर्भ गृह में विराजमान होगे, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्री राम अमृत वर्षा के आयोजन से मानवता को राममय करके अलख जगा रही है। मोदी और योगी के रामराज के सपने को पूरा करने में हम सबको साथ आना होगा।
0 Comments