Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपने सभी जिला प्रतिनिधियों को विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर ने किया सम्मानित

...
 संवाददाता 
 लखनऊ। राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य विधान परिषद उ.प्र. रामसूरत राजभर ने उ.प्र. के हर जिले में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। सभी प्रतिनिधियों को बुलाकर आज 
विधायक निवास कामन हाल दारूलशफा लखनऊ में सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने-अपने जनपद के गरीब,असहाय व शोषित जनता का कंधा बनिये,उनकी मदद करिये।अगर उनकी परेशानी कोई अधिकारी नहीं सुनता तो हमें सूचित करिये हम उनकी आवाज विधानसभा में उठायेंगे और उचित कार्यवाही करेंगे क्योंकि हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी गरीब व शोषित एवं सभी वर्गों के लिए काम करती है।सबका साथ,सबका विकास एजेण्डे पर काम करती है। हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हम लोगों को निर्देश है कि डा० श्यामा प्रसाद मुखजी और पं० दीनदयाल उपाध्याय का जो सपना था कि समाज के आखिरी पायदान पर व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए,उसे हमें हर हाल में पूर्ण करना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीजा राम सदस्य एस.सी.एस.टी. आयोग,ब्रम्हनाथ योगी संत आगरा, संदीप तिवारी पूर्व जिला प्रचारक आरएसएस,सुधीर राजभर प्रतिनिधि एम.एल.सी.,अर्पित मौर्या,अशुल रस्तोगी, विकास भट्ट उर्फ विक्की साई,करूणेश पाण्डेय,हरस्परूप सैनी आदि सहित सैकड़ों लोगों उ0प्र0 के सभी 75 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments