Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देवी अहिल्याबाई होल्कर मेधावी छात्र सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

 
 संवाददाता 
लखनऊ। अखिल भारतीय पाल महासभा शाखा लखनऊ द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्रों को मुख्य अतिथि नंद कुमार पाल पार्षद चित्रगुप्त नगर वार्ड, इन्द्र मोहन पाल महासचिव अखिल भारतीय पाल महासभा,एवं अध्यक्ष विजय पाल अध्यक्ष महासभा के कर्मठ सदस्य प्रेमशंकर पाल एवं सुमित पाल द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले छात्रों में हाईस्कूल,स्नातक, परास्नातक,एवं टेक्निकल एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में प्रियंका पाल,अथर्व पाल,अंकित पाल,शुभ पाल,सविता पाल,प्रतीक पाल,गरिमा पाल,वैष्णवी पाल,सुधाकर पाल,समृद्धि पाल,आकांक्षा पाल अभिराज पाल,रजत कुमार 
 पाल ,कशिश पाल,सहित बाइस मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य अतिथि,नंद कुमार पाल (पार्षद), राजकुमारी पाल, प्रेम शंकर पाल,विजय कुमार पाल,इन्द्र मोहन पाल,सुमित पाल, राम आधार पाल, वीरेंद्र कुमार पाल, भोला प्रसाद पाल प्रेमचंद पाल, एडवोकेट बाराबंकी सोबरन पाल पहलवान ,महेश पाल, सीलू पाल सोनिया पाल वैष्णवी धनकर, संगीता पाल सविता पाल हरेंद्र पाल, 
डॉक्टर के एम पाल बाराबंकी,रामानंद पाल बाराबंकी, गरिमा पाल, सुधाकर पाल,ज्ञान पाल,शशी पाल सहित150 पाल समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments