- लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव
लखनऊ ।14 दिसम्बर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में अवध विहार योजना शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम खुला क्षेत्र में चल रहे 5वें लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव की नवीं सांस्कृतिक सन्ध्या में कविताओं के साथ बॉलीवुड नृत्य ने समां बांधा।
आज की नवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारंभ प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन.बी.सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर पवन पाल, हेमा खत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम श्रोता-दर्शक उपस्थित थे।
लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव में आज अपराह्न आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल लखनऊ द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ पटल की संस्थापिका स्वर कोकिला डॉ अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी' की वाणी वंदना से हुआ। समारोह में डॉ अनुराधा पांडेय, अमिता सचान, रचनाकार नीतू श्रीवास्तव, कुंवर आनंद श्रीवास्तव, अनीता सिन्हा, सरोज बाला सोनी, सुनीता चतुर्वेदी सुधा, ऋषी श्रीवास्तव, डॉ प्रतिभा सिंह, शीला वर्मा मीरा, निर्भय प्रताप सिंह आदि ने अपनी स्व रचित मौलिक व सरस रचनाओं का पाठ किया।
इसके अलावा कव्यधारा मंच द्वारा भी काव्य पाठ किया गया, जिसमे विष्णु दुबे, अभिषेक मिश्र, अटल नारायण, मनीष पांडेय और सुमित ने अपनी अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
अरविन्द सक्सेना के संयोजन एवं संचालन में बूम प्रोडक्शन हाउस के कलाकारों विशाल कुमार, आयुष, आदित्य सिंह, सन्तोष, प्रदीप, उर्मिला, माही, रूबी और ऋषभ ने गणेश वंदना से अपने कार्यक्रम की शुरुआत कर भगवान गणेश जी के चरणों अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित की।
भक्ति भावना से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरान्त बूम प्रोडक्शन हाउस के कलाकारों ने मार डाला, लैला मै लैला जैसे अन्य फिल्मी गीतों पर आकर्षक बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त रिद्धिमा कौशल ने कथक नृत्य के पारम्परिक स्वरूपों को प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
0 Comments