संवाददाता
लखन। गन्ने वाली गली अमीनाबाद स्थित सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स के उद्घाटन अवसर पर लखनऊ व्यापार मंडल द्वारा ज़रूरत मंद बच्चों को उपहार बांटे गए। बच्चों को जब खिलौने,ऊनी कपड़े, बिस्कुट,टाफी मिले तो उनके चेहरे खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर लखनऊ युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि दुकान के प्रबंधक मोहित केसवानी द्वारा जरूरतमंद बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को यहां से निशुल्क उपहार दिए जाएंगे। मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्रा द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि लखनऊ व्यापार मंडल वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा,राजेंद्र अग्रवाल, अभिषेक खरे,विनोद अग्रवाल,रविन्द्र गुप्ता, जीतेन्द्र चौहान,अशोक मोतियानी,युवा के अध्यक्ष मनीष गुप्ता,वरिष्ठ महामंत्री सुमित,प्रियांक गुप्ता,स्वामी गौड़,आनंद गुलाटी,शिशिर अग्रवाल,प्रदीप मिश्रा,मनीष आरोड़ा,प्रमोद अवस्थी,पियूष गुप्ता,मनोज पुजारी, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments