...
अवध बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक बुलाई गई
अवध बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक बुलाई गई
संवाददाता
लखनऊ। अवध बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक अध्यक्ष आनन्द मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा मनोज कुमार मिश्रा के संचालन में बुलाई गई ।
उक्त बैठक में अवध बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पिछले कई वर्षों से माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ के क्षेत्राधिकार के विस्तार हेतु किये जा रहे आन्दोलन पर चर्चा की गई जिसके पश्चात उक्त आन्दोलन को गति प्रदान करने हेतु कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अवध बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य 1 दिसम्बर,2023 को पूर्णरुप से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा शान्तिपूर्ण ढंग एवं विभिन्न माध्यमों से अपना विरोध प्रदर्शन प्रदर्शित करेंगे इस कार्यक्रम में अनीता तिवारी संयुक्त सचिव, सिकंदर यादव संयुक्त सचिव, अरविंद कुमार तिवारी संयुक्त सचिव,भोपाल सिंह राठौर कोषाध्यक्ष, अनुज कुदेशिया, उपाध्यक्ष वरिष्ठ, अमित जायसवाल, उपाध्यक्ष मध्य, अखिलेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मध्य रवि प्रकाश मिश्रा, उपाध्यक्ष,- वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य- देवेश चंद्र पाठक, अनुराधा सिंह ,अनिल कुमार तिवारी, बनवारी लाल निशा श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश सिंह,- कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हर्षिता मोहन शर्मा,शशांक द्विवेदी,आशीष कुमार श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव, आरती रावत,रश्मि सिंह सहित भारी संख्या में वरिष्ठ वकील उपस्थित रहे।
0 Comments