Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का 76 वां वार्षिक महा अधिवेशन भव्यता के साथ हुआ संपन्न


 -मतगणना के बाद निर्वाचन के परिणाम जारी। इंजीनियर जीबी पटेल केंद्रीय अध्यक्ष, इंजीनियर जयप्रकाश केंद्रीय महासचिव निर्वाचित
...
संवाददाता। लखनऊ 
 राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के 76 वां महाधिवेशन के अवसर पर केंद्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन भी संपन्न हुआ इस निर्वाचन में इंजीनियर जीबी पटेल- केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष,इंजीनियर सतवीर सिंह उपाध्यक्ष,
 इंजीनियर जयप्रकाश केंद्रीय महासचिव निर्वाचित हुए इसके अतिरिक्त,इंजीनियर दीपक गुप्ता उप महासचिव सामान्य
,शशि कपूर उपमहासचिव( पाकालि ), इंजीनियर अनिल कुमार वर्मा संगठन सचिव(पाकालि ), इंजीनियर कैलाश सिंह यादव केंद्रीय प्रचार सचिव,इंजीनियर दीपक कुमार शर्मा केंद्रीय वित्त सचिव, इंजीनियर दिनेश प्रजापति भवन प्रेम कुमार उपमहासचिव उत्पादन निगम पंकज कुशवाहा उप महासचिव ट्रांसको इंजीनियर नित्यानंद सिंह संगठन सचिव उत्पादन निगम दिवेश सविता सचिव कल्याण योजना अवधेश यादव लेखा निरीक्षक प्रथम पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।

Post a Comment

0 Comments