Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोजगार मेले में 1747 लोगो को मिला रोजगार

...
संवाददाता। लखनऊ 
-30 दिसम्बर को 2023 आयोजित होगा शिशिक्षु व रोजगार मेला

प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ एव जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ मे किया गया। मेले का उद्घाटन संयुक्त निदेशक, प्रशि0/शिक्षु, लखनऊ मण्डल, लखनऊ सुनील श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राज कुमार यादव द्वारा अभ्यर्थियों को कम्पनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। जिला सेवायोजन अधिकारी हिमांशु एवं प्रज्ञा त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, लखनऊ रमेश रंजन के द्वारा रोजगार मेले का निरीक्षण किया गया।

   ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम0 ए0 खाँ ने बताया कि रोजगार मेले राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ के द्वारा आमंत्रित की गयी। कुल 61 कम्पनियों में कुल 1747 अभ्यर्थियों को 7700 से 35000 रुपये प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार एवं फ्री कैन्टीन की सुविधा के साथ जाॅब के आफर दिये गये। रोजगार से वंचित रह गये अभ्यर्थी 30 दिसम्बर, 2023 को होने वाले शिशिक्षु व रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। 
 इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह एवं कामराज वर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments