संवाददाता लखनऊ
अवध गंगा फिल्म के बैनर तले बनने वाली दबंग स्टार संग्राम सिंह पटेल की भोजपुरी फिल्म‘इश्क नचाए बीच बाजार" 15 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश व बिहार में रिलीज़ किया जायेगा । यह संग्राम सिंह पटेल के होम प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसके निर्माता वे खुद हैं और इस फिल्म का निर्देशन सचिन यादव किए हैं।
फिल्म ‘इश्क नचाए बीच बाजार’से संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि हमारी फिल्म बेहद खास और अन्य फिल्मों से सबसे अलग है। इसकी पटकथा पर हमने बेहद मेहनत की है। हमारी कोशिश है कि हम एक ऐसी फिल्म लेकर दर्शकों के पास जाएं, जो दर्शकों का पैसा वसूल करे और उनका भरपूर मनोरंजन हो। इसके बाद वे और लोगों को फिल्म देखने को प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा के बदलते दौर में हमारी फिल्म भी बेहद खास होगी। इसके लिए सभी लोग खूब मेहनत किए हैं। फिल्म के सभी कलाकार हर शॉट में अपना सौ फीसदी दिए हैं, ताकि पर्दे पर उनका एपीयरेंस दमदार हो।
फिल्म के कलाकार की बात करें तो संग्राम सिंह के साथ प्रतिष्ठा ठाकुर, अयाज खान, अनूप अरोड़ा, बृजेश त्रिपाठी, संतोष पहलवान , विनीत विशाल, बबलू यादव, सत्य प्रकाश सिंह, प्रिया वर्मा, अभिषेक मिश्रा, रंजीत राज, राणा, रूचि सिंह, रितिका वर्मा और चौधरी राम सिंह हैं। इस फिल्म के पीआरओ अरविंद मौर्य हैं। लेखक मनोज पांडेय हैं और छायांकन डी के शर्मा हैं। फिल्म का संगीत साजन मिश्रा ने दिया है। नृत्य संतोष सर्वदर्शी और डी ओ पी डी के शर्मा व प्रदीप शर्मा हैं।
0 Comments