...
संवाददाता/सुयश
लखनऊ - 19 नवंबर एवं 20 नवंबर 2023 को विज्ञान सरोवर तीर्थ एवं स्वामी सत्यप्रकाश पार्क (अवनीन्द्र एकेडमी स्कूल के पीछे) भव्य छठ पूजा समारोह का विगत वर्षों की भाँति वैज्ञानिक स्वामी सत्यप्रकाश वेदविज्ञान सेवा समिति, विज्ञान खण्ड, गोमतीनगर विस्तार द्वारा वृहद् स्तर पर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक बी. के.टी. योगेश शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप नारायण सिंह, अध्यक्ष, श्रमिक पंजीयन अंशदान तथा नीरा सिन्हा "वर्षा", सह संयोजक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ,भा.ज.पा. होंगे।
छठ पूजा की उत्तम तथा भव्य व्यवस्था में स्वामी सत्यप्रकाश वेद विज्ञान समिति के मुख्य संरक्षक पं. दीनानाथ शास्त्री, संरक्षक आर .पी.सिंह, अध्यक्ष मुकुन्द सिंह, महामन्त्री डाॅ.सुनील दत्त श्रीवास्तव, प्रचार मन्त्री- रंजीत राय एवं संगठन मन्त्री- श्रीनिवास पाण्डेय तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डाली सिंह, प्रकाश सिंह आदि का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
स्मरणीय है कि यह सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है। यहाँ ऐसी मान्यता है कि भगवान भरत और लक्ष्मण जी द्वारा रोपित पीपल के पुराने वृक्ष हैं, जो उ.प्र. सरकार द्वारा विरासत वृक्ष घोषित किए गए हैं। भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर लाभ अर्जित करते हैं।
0 Comments