Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आओ बनाए व्यसन मुक्त भारत


25/11/2023

संवाददाता।  लखनऊ

 शारदा नगर, रजनी खंड, लखनऊ में 24 नवम्बर से 27 नवम्बर 2023 तक गायत्री प्रज्ञा मंडल रजनी खंड, साउथ सिटी,एस जी पी जी आई ,व शारदा नगर लखनऊ के तत्वावधान में सम्पन्न होने वाले चार दिवसीय पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ तथा पावन श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा आयोजन के दूसरे दिन *आओ बनाए व्यसन मुक्त भारत* अभियान के अन्तर्गत अपराह्न 02.15 से 03.45 तक *व्यक्तित्व परिष्कार व व्यसन मुक्त कार्यशाला* का आयोजन किया गया. कार्यशाला में *श्री ए के गुप्त* ने समाज में सद्व्यवहार व सहयोग की भावना बढ़ाने हेतु प्रेरित करने व श्री अरूण श्रीवास्तव ने व्यक्तित्व परिष्करण व व्यसनो के दुष्प्रभाव व उनसे दूर रहने हेतु अनेको युक्तियो पर चर्चा की . कार्यक्रम के अंत में श्री जी एस शर्मा ने उपस्थित श्रोताओ को स्वयं ,अपने स्वजनो व पूरे समाज को व्यसन मुक्त रखने का संकल्प दिलाया. कार्यशाला का समापन वरिष्ठ परिजन श्री सतीश सिंह द्वारा समस्त अतिथि श्रोताओ व वक्ताओ के प्रति आभार प्रदर्शन द्वारा हुआ.

Post a Comment

0 Comments