Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एण्डटीवी और उत्तर प्रदेश पुलिस का संयुक्त प्रयास 'आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश

...
 संवाददाता 

लखनऊ । एण्डटीवी और उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रयास आपका उत्तर प्रदेश सुरक्षित प्रदेश रोड सेफ्टी मंथ का आयोजन हुआ जिसमे लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं' के कलाकार यात्रियों से सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं
 हर साल नवंबर महीने में रोड सेफ्टी मंथ का आयोजन किया जाता है, जिसमें सड़क पर सुरक्षा के उपायों और नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाती है। एण्डटीवी ने इसी साल मुंबई ट्रैफिक पुलिस के साथ सफल भागीदारी की थी और अब उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ 1 नवंबर 2023 से शुरू इनके रोड सेफ्टी अवेयरनेस मंथ कैम्पेन के लिये भागीदारी की है । एण्डटीवी की बेहद लोकप्रिय और हमारी चहेती भाबियाँ अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और भैया विभूति (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) सड़क पर सुरक्षा के कई उपायों, जैसे कि हेलमेट पहनना, सीटबेल्ट लगाना, शराब पीकर ड्राइविंग नहीं करना, आदि पर जोर देंगे। इन मुख्य कलाकारों ने सार्वजनिक जागरूकता अभियान की शुरूआत की और अपने अनोखे अंदाज में उत्तर प्रदेश के लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह किया ।
सड़क सुरक्षा महीने के शुरू होते ही, डीजीपी यूपी पुलिस,विजय कुमार ने राज्य के नेतृत्व द्वारा अपनी सोच को सबके साथ साझा किया। उन्हों ने बताया कि सड़कों पर सुरक्षा बने बनाये नियमों से कहीं ज्यादा है, यह सरकार की ओर से अपने नागरिकों से किया गया वो वादा है जिसे सबको निभाना है और एण्डटीवी के साथ हमारा जुड़ाव इसी दिशा में एक उत्साही कदम है। हम अपने नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी में इसे अपनाने तथा सभी की सुरक्षा कितनी जरूरी है इसको कार्यान्वित करने के लिए उनके प्रिय पात्रों को जोड़कर इस अभियान को प्रसारित करने जा रहे हैं।
और इस समझौते में, डॉ.बी.डी. पॉलसन उत्तर प्रदेश "यातायात और सड़क सुरक्षा" प्रमुख,ने इस मुद्दे की गंभीरता पर जोर देते हुए घोषणा की, "सड़क सुरक्षा को एक खास मुद्दा बनाना और उसके साकार रूप देना हमारे लिए एक धर्म युद्ध है।एण्डटीवी के साथ जुड़कर,हम ऐसी जमीन तैयार कर रहे हैं जो हमारे अभियान 'आपका उत्तर प्रदेश,सुरक्षित प्रदेश' को एक नये ढंग से आप तक पहुंचाएगा जिनमें आपके चहेते सितारों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा और जिन्हें हम नयी भूमिका में देखेंगे और हमारा ये यकीन है कि सुरक्षित सड़कों की ओर ये अभियान हमें और चौकन्ना एवं सचेत करेगा। यह अनूठा मेल नागरिकों को शिक्षित करेगा और उन्हें जागरुक करके सड़क पर सजगता और जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण संदेश देगा।

Post a Comment

0 Comments