Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छात्रओं ने लिया स्काउट की दीक्षा

छात्रओं ने लिया स्काउट की दीक्षा
 संवाददाता 

लखनऊ के योगानंद बालिका इंटर कॉलेज मे स्काउट दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन स्कॉउट गाइड संरक्षक डॉ आर पी मिश्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम मे डॉ मिश्रा ने लगभग 50 छात्रओं को स्कॉउट दीक्षा की शपथ दिलाई गई और उन्हें बैच प्रदान किया गया समरोह के माध्यम से स्कूल की छत्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस मौके पर कालेज प्रबंधक शुशान्तो मजूमदार , कॉलेज की प्रधानचार्य डॉ साधना मजूमदार,बीजेपी नेता अंजनी श्रीवास्तव सहित शिक्षक और सैकड़ों की तादात मे छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments