Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) को समर्पित गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमति विचार समागम

...
संवाददाता/लखनऊ 
 साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) को समर्पित गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमति विचार समागम दिनांक 03.11.2023 को श्री गुरू सिंह सभा, ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिन्डोला, लखनऊ में विशेष दीवान सजाया गया।
इस अवसर पर शाम का विशेष दीवान में रहिरास साहिब के पाठ के उपरान्त हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह जी ने शबद कीर्तन गायन एवं संगत को नाम सिमरन करवाया। रागी जत्था भाई सतनाम सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब वालों ने अपनी मधुरवाणी में शबद:
 " सा धरती भइी हरियावली जिथै मेरा सतिगुरु बैठा आइि।।"
गायन कर समूह संगत को निहाल किया। मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के जीवन पर कथा व्याख्यान किया कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया। 
दीवान की समाप्ति के उपरान्त लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिह बग्गा जी ने इस समागम में आई समूह संगत का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात् समूह संगत में छोले चावल का लंगर वितरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments