4 दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में आज २५ नवम्बर को पावन हवन यज्ञ का आयोजन आरंभ हो गया है जो दोपहर १बजे तक चलेगा। इसके बाद २ बजे से युवाओं के लिए व्यक्तित्व निर्माण का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है जिसको गायत्री पविवार के वरिष्ठ परिजनों द्वारा संचालित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ विभिन्न छेत्र के युवा आयेंगे। इसी प्रकार कक्षा १से८ तक के बच्चो के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन भी होना है जिसमें सर्वोत्तम पेंटिंग को पुरस्कृत भी किया जायेगा। शाम को पुनः प्रज्ञा पुराण कथा का पाठ अनिलेश
तिवारी जी के द्वारा कहा जायेगा।
0 Comments