...
संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना 2023 के अंतर्गत यू. पी के युवाओं के तकनीकी विकास हेतु मंगलवार 7 नवंबर 2023 को श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज चारबाग लखनऊ के प्रांगण में टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय दैनिक प्रार्थना के उपरांत सरस्वती वंदना और माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ सुरभि जी गर्ग ने मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता पाठक (पत्नी( उपमुख्यमंत्री), समाजसेविका, श्रीमती प्रियंका शुक्ला, संयोजिका, विश्वमंगलय सभा, यू0पी0,सरदार एच. एस भसीन, कैप्टन. अजय परिहार, सरदार मनमोहन सिंह चंदोक, सरदार अरविंदर सिंह कोहली(सदस्य, सिख एजुकेशन सोसायटी) अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं सरोपा एवं शाल देकर किया। तदुपरांत अतिथियों के द्वारा टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए गए। नम्रता जी ने बतायाइस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटलाइज करना है की वे अपनी जिज्ञासाओं एवं अपनी वैचारिक क्षमताओं को व्यापकता प्रदान कर सकें जो वर्तमान समय की आवश्यकता है और हमारी युवा पीढ़ी जितना ही अधिक ज्ञान का विस्तार करेगी विकास की गति उतनी ही विस्तृत होगी। देश आज युवाओं की अगुवाई में समर्थ हो रहा है। अतः ज्ञान की पूर्ति करने में सहयोग किया जा रहा है इसके लिए छात्राओं को आभारी होना चाहिए। सभी छात्राएं इस तकनीकी गैजेट को प्राप्त करके अत्यंत प्रसन्न दिखाई दी सभी में पाठ्यक्रम को सहज भाव से समझ पाने की उम्मीद जाग्रत हुई। इस कार्यक्रम में स्नातक अंतिम वर्ष एवं परा स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राएं उपस्थित रही। अतिथियों ने इसके सदुपयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्नतिशील जीवन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ कुमुद पाण्डे, उप प्राचार्या ने सभी की तत्काल आमंत्रण स्वीकृत का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन डॉ रंजीत कौर एवम् डॉ स्वाति शुक्ला ने किया। समापन राष्ट्रगान से हुआ।
0 Comments