...
संवाददाता लखनऊ
भारतीय समाज दल के तत्वाधान में वृहद भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके मुख्य
अतिथि भारतीय दल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष,सदस्य पशुधन विकास परिषद के सदस्य
नारायण राजभर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार
वल्लभ भाई पटेल की सोच थी कि इस देश का किसान, मजदूर, गरीब स्वतंत्र
भारत में आन-बान-शान, हक हिस्सा और अधिकार से अपने जीवन का
विचरण करें। इस देश में रहने वाले प्रत्येक जनमानस, समता बन्धुत्व और न्याय
का अधिकारी हो सके। उन्होंने किन-किन शर्तो पर इस देश के रजवाड़ों,
रियासतदारों को मिलाकर एक वृहद भारत का निर्माण किया। यह शायद
सरदार पटेल के नेतृत्व में संभव हुआ। पटेल ने इस देश में निवास करने
वाले दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व क्रिमिनल ट्राइब एक्ट में आने वाली सभी
जातियों के प्रति न्यायसंगत व सम्मानजनक व्यवहार किया था। उनके सम्पूर्ण
विकास के लिए समुचित आरक्षण व्यवस्था भी करायी गयी थी। उन्होंने क्रिमिनल
ट्राइब एक्ट 1871 में आने वाली जातियों को जिनके पूर्वजों ने देश को आजाद
कराने के लिए अंग्रेजों से कट्टरतापूर्वक लडाई लड़ी थी उनके वंशजों को
मान-सम्मान व सेनानी पेंशन दिलाने की वकालत की थी। जिसको बाद में
कांग्रेस सरकार ने दबा दिया था। पटेल के आदर्शो पर यदि भारत बना होता
तो निश्चित तौर पर भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में होता ।
सभा को सम्बोधित करते हुए राजेश जे० सिंह ने कहा कि वास्तविक भारत निर्माता सरदार पटेल ही थे। यदि पटेल प्रधानमंत्री होते तो भारत का स्वरूप कुछ और होता सभा को राष्ट्रीय महासचिव सुशील कुमार पांडेय, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सुशील प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव संतोष पाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अबू शाद कुरैशी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकी खान,आदि ने सभा को संबोधित किया संचालन विशंभर नाथ तिवारी तथा कार्यक्रम का नेता सुशील प्रताप ने किया
बैठक में राजेश भारद्वाज, प्रमोद यादव संगठन मंत्री, प्रदीप मिश्रा प्रदेश सचिव, राकेश बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष, शेषनाथ अवध प्रभारी, हरकिशन पासी, मनोज सरोज, रामनिवास लोधी जिला अध्यक्ष, सुमन लता प्रदेश उपाध्यक्ष महिला, एडवोकेट सुमन सिंह, रामनरेश राजपूत जिला अध्यक्ष रायबरेली सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
0 Comments