---
संवाददाता
लखनऊ -लगभग 23 वर्षों बाद ए पी सेन रोड चारबाग व्यापार मंडल का पुनर्गठन किया गया शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी समाज एकजुट रहेगा तभी ताकतवर रहेगा तभी अपने सम्मान की रक्षा कर सकेगा तभी अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेगा व्यापारी किसी संगठन से जुड़े लेकिन जुड़े जरूर अकेला ना रहे
संदीप बंसल ने व्यापारी समाज का आवाहन किया कि उन्हें बदलते परिवेश में अपने व्यापार के तरीके को भी बदलना पड़ेगा ग्राहक से अत्यंत विनम्रता से बात करनी होगी अपनी दुकान के सामने साफ सफाई रखनी होगी और पार्किंग के लिए भी ऐसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी की ग्राहक उनकी दुकान तक पहुंच सके यह सब काम व्यापारी को स्वयं करने पड़ेंगे
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री छाबलानी ने बताया की संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने चारबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अमरनाथ चौधरी, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कमल चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दुर्गेश सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, शोएब अहमद, अभय मिश्रा, गौरव जैन बनाए गए संगठन मंत्री हर्ष पाल सिंह, कुंवर वीर सिंह, प्रचार मंत्री श्री उत्कर्ष शर्मा, दीपक चौधरी, सौरभ त्रिपाठी, महामंत्री संगठन पंकज श्रीवास्तव, और संगठन मंत्री सूरज कश्यप,मंत्री अशोक चौधरी संजीव कोहली को शपथ ग्रहण कराई।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारी में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रवक्ता एवं वरिष्ठ महामंत्री छाबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज गौतम,पदम जैन,नगर की महिला महामंत्री बीनू मिश्रा,युवा जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, आरके मिश्रा, पतंजलि सिंह, संजय निधि अग्रवाल,अनिल मेघानी, नितिन श्याम अग्रवाल, कमल गुलाटी, जय मिगलानी, राहुल त्रिवेदी सहित सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं दी।
0 Comments