Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मनाया गया 76वां एनसीसी दिवस

 ...
26/11/2023
संवाददाता

लखनऊ।बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में यू.पी. एनसीसी निदेशालय के तत्वाधान में 76वां एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल कमांडेंट प्रो. संजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त लखनऊ ग्रुप एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा एवं 41 इंफ्रेंटी ब्रिगेड के कमांडर,सभी एनसीसी यूनिटों के कमान अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी,विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, ए.एन.ओ, जे.सी.ओ, डब्ल्यू.टी. एल.ओ., जी.सी.आई, पी.आई. एवं एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थिति रहे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को कैडेट्स के अनुशासित गॉर्ड ऑफ ऑनर के द्वारा सलामी दी गई।सभा को संबोधित करते हुए हुए मुख्य अतिथि ने कैडेट्स को राष्ट्रनिर्माण गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने की सीख दी एवं विशिष्ट अतिथि ने एनसीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।इसके पश्चात एनसीसी गतिविधियों में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया। सभा का समापन राष्ट्रगान और एनसीसी गान से किया गया।

Post a Comment

0 Comments