5 दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी भारत सरकार राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
संवाददाता
लखनऊ: उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट एक्स्पो द्वारा ‘’फाइबर टू सिल्क फैब ‘’ प्रदर्शनी व सेल, लखनऊ के ‘सफ़ेद बारादरी, कैसरबाग प्रदर्शनी का उद्घाटन,एस पी सिंह बघेल , स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया।उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट एक्स्पो के आयोजक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि “ संस्थान द्वारा आयोजित ’फाइबर टू सिल्क फैब प्रदर्शनी व सेल में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाइनरों ने अपने अपने प्रदेश संस्कृति काव्य और त्योहारों को सिल्क पर छापा है, लखनऊ में आयोजित फाइबर टू सिल्क फैब का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों का एक ही छत के तले प्रदर्शनी करना है।
एक्जीविशन में गुजरात की पटोला सिल्क,तेलांगना की उपाडा सिल्क तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क , महाराष्ट्र की पैठानी सिल्क, पर गई कलाकारी लोगो को अपनी ओर खीच रही है।
0 Comments