26 नवम्बर
संवाददाता।लखनऊ मोमिन अन्सार सभा का 13 वॉ राष्ट्रीय पसमान्दा भागीदारी सम्मेलन रविन्द्रालय चारबाग़ लखनऊ मे हुआ जिसकी अध्यक्षता मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी ने व संचालन कर्यावाहक अध्यक्ष मो. नसीम अन्सारी ने किया तथा देश व प्रदेश भर से आये हुऐ सभी मेहमानों का स्वागत मो. रईस अहमद, मंसूर जमाल अन्सारी ने किया सम्मेलन की शुरुवात क़ुरान पाक की तिलावत व तराना मोमिन अन्सार सभा से की गई l
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐ मो. अकरम अन्सारी ने कहा की आज लखनऊ की सरज़मीन पर यह लगातार तेराह वर्षो से तेरहवा राष्ट्रीय सम्मेलन शान से हो रहा है जिसमे उ. प्र. के कोने - कोने सहित पन्द्राह प्रदेशो से मोमिन अन्सार सभा के पदाधिकारी, सदस्य, पसमान्दा समाज के साथ सभी वर्ग के लोग शामिल हुऐ है यह इस बात की नज़ीर है की हम मुत्तहद (एकजुट )हुऐ है हम सब की कोशिश कामयाबी की तरफ है l
मो. अकरम अन्सारी ने कहा की हम वर्षो से मोमिन अन्सार समाज सहित सभी पसमान्दा, दबे कुचले समाज के लिये रोज़गार, शिक्षा, सुरक्षा के लिये संघर्ष कर रहे है हमारे आपके लगातार किये जा रहे संघर्षों से अन्सारी समाज के साथ पूरा पस्मान्दा समाज आज चर्चा का विषय बन चुका है अब हम अपनी मंज़िल कि तरफ कामयाबी के साथ तेज़ी से बढ़ रहे हैँ।अब वह दिन दूर नहीं जब हम भी रोज़गार शिक्षा सुरक्षा हासिल करने में किसी से पीछे न रहेंगे पस्मान्दा समाज अपना अधिकार हासिल करेगा लेकिन एक दशक से ज़्यादा काम करने पर यह बात साफ है की जब तक मोमिन अन्सार समाज,पसमान्दा समाज की राजनीति / सत्ता मे भागीदारी नहीं होगी जब तक इस का कुछ भला होने वाला नहीं है पच्चहत्तर वर्षो से इसको सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपना गुलाम बना रक्खा है सभी पार्टियों मे पसमान्दा लीडरशिप के नाम पर पसमान्दा लीडर सिर्फ अपनी पार्टी मे रबर स्टाम्प की तरह काम कर रहे है और पसमान्दा समाज छला जा रहा है l
अकरम अन्सारी ने कहा अब और नहीं पसमान्दा समाज छला जायेगा l दो हज़ार चौबीस के लोकसभा के चुनाव मे हम भागीदारी के साथ शामिल होगे या मोमिन अन्सार समाज सहित सभी पसमान्दा समाज अपनी राजनैतिक भागीदारी की लम्बी लकीर खुद खींचेगा और इसी के साथ हम सभी को यह याद रखना होगा की हम पहले मुस्लिम है फिर पसमान्दा है हमें सभी पार्टियों के पसमान्दा के जाल मे नहीं फसना है अपने छोटे फायदे के लिये समाज को बड़ा नुकसान देने से बचना है l
राष्ट्रीय महामंत्री इकराम अन्सारी ने कहा कि जो समाज राजनैतिक स्तर पर मज़बूत होता है वही सामाजिक स्तर पर अपने अधिकार हासिल कर सकता है रोज़गार शिक्षा सुरक्षा हासिल कर सकता है पसमानदा समाज को जागरूकता के साथ अपने वोटों का प्रयोग करना होगा किसी को हराने के लिए किसी को मुफ्त में अपना वोट दे देना राजनैतिक दिवालियापन है तथाकथित सेक्युलर/ गैरसेक्युलर पार्टियां हमारे झुण्ड में काली भड़ें भेजकर पस्मान्दा समाज को बहकाती रही हैँ सॉफ्ट हिंदुत्व हार्ड हिंदुत्व की लड़ाई से समाज को आज़ाद कराना होगा NDA हो या INDIA दोनों गठबंधनों में अभी तक पसमानदा का कोई हित नहीं दिख रहा है जिस गठबंधन में हमारे नेता की हमारी पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ भागीदारी होगी हमारा एकतरफा समर्थन उसी गठबंधन को होगा
मोमिन अन्सार सभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष खलील अन्सारी ने कहा की हम पुरे महाराष्ट्र मे मज़बूती से सामाजिक व राजनैतिक मैदान मे काम कर रहे है भिवंडी मे हमारे नगर अध्यक्ष शकील अन्सारी ने सामूहिक शादियों कराई और इसी के साथ क्षेत्रीय चुनाव मे हमारे लोग शामिल रहे हम इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे मजबूती से काम कर रहे है l
मोमिन अन्सार सभा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रिज़वान अन्सारी ने कहा की विधानसभा चुनाव मे हमने मोमिन अन्सार समाज, पसमान्दा के पक्षधर प्रतियशियों को ही समर्थन किया और अपने समाज की लीडरशिप को ही मज़बूती देने का काम किया है lमोमिन अन्सार सभा उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष ज़हीर आलम ने कहा की पुरे देश मे पसमान्दा को खाने मे बाटने की साज़िश चल रही है हमे इस साज़िश को धुल चटाते हुऐ एक जुटता को मज़बूती देना होगी
सम्मेलन मे मोमिन हसीरी सभा के प्रदेश अध्यक्ष रहे शफ़ीक़ हसीरी व मोमिन अन्सार सभा हरदोई के ज़िला अध्यक्ष रहे लियाक़ात अली के दुनिया से जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
सम्मलेन मे सामाजिक व राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुऐ समाज के लिए सेवाभाव से शिक्षा आदि के छेत्रों में काम करने वालों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमे
तालीमी ख़िदमात अवार्ड मोमिन अन्सार सभा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष खलील अन्सारी को व समाजी ख़िदमात अवार्ड शकील अन्सारी नगर अध्यक्ष भिवंडी को दिया गया l इसी के सामाजिक क्षेत्र मे अच्छा काम करने वालो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से हाजी रिज़वान अहमद अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश , रिज़ाउर्रेहमान अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष बिहार, ज़हीर आलम प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड, सतीश कुमार पाण्डेय अध्यक्ष उ. प्र. कर्मचारी संघ, अमर नाथ मिश्रा अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मण्डल, आदि को सम्मानित किया गया l
सम्मलेन मे प्रमुख रूप से उ. प्र. अध्यक्ष हाफ़िज़ रफ़ीक़ अहमद, पूर्वांचल अध्यक्ष मैनुद्दीन अन्सारी , मध्य उ. प्र. अध्यक्ष शाकिर अली अन्सारी , पश्चिमी उ. प्र. अध्यक्ष अकबर अन्सारी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेराजुद्दीन अन्सारी , वरिष्ठ महामंत्री उ. प्र.यासिर अन्सारी, मण्डल अध्यक्ष सहारनपुर नवाब अन्सारी , मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद तालिब अन्सारी , महामंत्री उ. प्र. जमील अहमद अज्जू , अनीस अहमद प्रदेश अध्यक्ष मोमिन कसगर सभा , रहमत लखनवी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन साहित्य अदब सभा, डॉ आसिफ कलाम प्रदेश अध्यक्ष मोमिन डॉक्टर सभा, इसरार अहमद अन्सारी एडवोकेटप्रदेश अध्यक्ष मोमिन अधिवक्ता सभा, ज़ियाउद्दीन अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन प्रबुद्ध सभा, अब्दुल क़वि खां प्रदेश अध्यक्ष मोमिन पठान सभा, साबिर हसीरी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन हसीरी सभा, मो नसीम राइन कार्यवाहक अध्यक्ष मोमिन राइन सभा ,मो सुलेम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन हलवाई सभा, फखरुल हुदा अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन युवा छात्र सभा, बहादुर अली दाऊदी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन दाऊदी सभा, हुमायूं सिद्दीकी कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मोमिन महिगीर सभा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments