Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एस आर ग्लोबल के आठवें वार्षिकोत्सव ‘उड़ान’– 2023 में राजधानी के शिक्षाविदों का हुआ समागम

...
संवाददाता

प्री प्राइमरी के कक्षा प्लेग्रुप, नर्सरी व केजी के छोटे छोटे बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

ग्रामीण क्षेत्र कहा जाने वाला बक्शी का तालाब आज एस आर ग्रुप की वजह से शहर का अभिन्न अंग उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ: एस आर ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब, लखनऊ के आठवें वार्षिकोत्सव ‘उड़ान 2023’ में राजधानी की महान हस्तियों एवं शिक्षाविदों का समागम हुआ जिस अवसर माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री ब्रजेश पाठक जी मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मुख्य अथिति महोदय के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।, विद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘’उड़ान-2023’ के अवसर पर माननीय खाद्य एवं रशद मंत्री श्री सतीश शर्मा जी, माननीय पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी , माननीय मंत्री गण, आदरणीय सदस्य गण उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं विधान परिषद्, जनपद सीतापुर एवं लखनऊ के सम्मानित, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत अध्यक्षगण, समस्त ब्लाक प्रमुख गण, समस्त जिला पंचायत सदस्य गण, उपस्थित सभासद एवं पार्षद गण, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गण,सम्मानित अतिथि गण, शासन एवं प्रशासन के सम्माननीय सदस्य गण, विभिन्न विश्वविद्यालयों से पधारे कुलपति महोदय, विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक गण रहें जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही मनमोहक व भावविभोर कर देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किये | 
विद्यालय के चेयरमैन व माननीय सदस्य विधान परिषद्, उत्तर प्रदेश सरकार पवन सिंह चौहान जी (एमएलसी सीतापुर) द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता करते हुए पधारे हुए सभी मुख्य अतिथि महोदय, विशिष्ट अतिथि महोदय, माननीय मंत्री गण, आदरणीय सदस्य गण उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं विधान परिषद् अभिभावकों व समस्त गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ समर्पित कर उनका सम्मान किया |

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस खास मौके पर कहा कि एस आर ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी काम किया है। ग्रामीण क्षेत्र कहा जाने वाला बक्शी का तालाब आज एस आर ग्रुप की वजह शहर का अभिन्न अंग बन गया है। उन्होंने एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटशंस के प्रयासों की सराहना करते हुए यशस्वी चेयरमैन के समर्पण की तारीफ़ की।

कार्यक्रम में प्री प्राइमरी के कक्षा प्लेग्रुप, नर्सरी व केजी के छोटे छोटे बच्चों ने जो अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी वह अद्वतीय रही | इसी श्रंखला में प्रेप के बच्चों द्वारा “सर्कस” व “पंजाबी भांगड़े” की प्रस्तुति सभी अभिभावकों व पधारे हुए समस्त अतिथियों के आकर्षण का केन्द्र रही | कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 3 की छात्राओं द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” की अद्भुत प्रस्तुति दी गयी जो हमारे समाज को एक सन्देश देने में सफल रही | कक्षा 11 की छात्राओं ने नारी शशक्तीकरण के आधार पर “तू शक्ति” पर बड़ा ही मनोहारी द्रश्य प्रतुत किया | कार्यक्रम को सफल बनाते हुए कक्षा ६,७,८ के छात्रों द्वारा “इंडियन आर्मी”व “सेव नेचर” के द्रश्यों को बड़ी ही सुन्दरता के साथ मंच पर उतारा गया | कार्यक्रम के बीच - बीच में कक्षा १०,११, व १२ के बच्चों द्वारा सभी गुजराती गरबा, राजस्थानी नृत्य तथा पंजाबी व हरियाणवी भांगड़े प्रस्तुत किये गए जिसके फलस्वरूप सभी ने अलग प्रान्तों की यादें ताजा की | विद्यालय का यह वार्षिकोत्सव कई मामलों में अद्वतीय रहा जिसमें लगभग 44000 गणमान्य विभूतियों का जनमानस पूर्ण अनुशासित एवं मंत्रमुग्ध दिखा | उक्त के अवसर पर कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों के रात्रिभोज की भी ब्यवस्था विद्यालय के चेयरमैन व माननीय सदस्य विधान परिषद्, सीतापुर श्री पवन सिंह चौहान जी द्वारा की गयी | कार्यक्रम के अन्त में उपप्राचार्या श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके उपरान्त राष्ट्रगान के बाद इस यादगार कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments