Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) पर निकला नगर कीर्तन

 संवाददाता लखनऊ


 सिक्खों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) पर एक नगर कीर्तन प्रातः 6.00 बजे गुरूद्वारा श्री गुरु रामदास जी आर्या नगर से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की छत्रछाया में जिसकी अगुवाई परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे, जिनके पीछे विशेष रूप से सजाई गई फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को ज्ञानी सुखदेव सिंह चांवर कर रहे थे। उक्त पालकी साहिब के आगे मार्ग की सफाई करके श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की सवारी के लिये मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे। दशमेश सेवा सोसाइटी के संचालक मंडल के ताजिंदर सिंह और इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गतका पार्टी द्वारा गतके के जौहर दिखाते हुए यह नगर कीर्तन मोती नगर चौराहा, गौड़िया मठ रोड, डी0ए0वी0 कालेज ऐशबाग रोड, नाका चौराहा, होता हुआ यह नगर कीर्तन वापस गुरूद्वारा साहिब पहुंचा। इस नगर कीर्तन में खालसा इण्टर कालेज के एन.सी.सी.छात्रों एवं बैंड तथा श्री गुरूनानक विद्यालय चन्दर नगर की बच्चियों ने बैण्ड बाजों के साथ भाग लिया। इस नगर कीर्तन में कई निष्काम जत्थों पंजाबी यूथ ऐसोसिऐशन, सिख यंग मेन्स एसोसियेशन, सिक्ख सेवक जत्था, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी,माता गूजरी सत्संग सभा ने नगर कीर्तन में शबद कीर्तन गायन किया। नगर कीर्तन सम्पूर्ण मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा, चाय, बिस्कुट, समोसे, पकौडे़, बाबा दीप सिंह जी फाउन्डेशन द्वारा शीतल पेय स्टाल लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने नगर कीर्तन का संचालन करने वाले सिक्ख सेवक जत्थे के राजवंत सिंह बग्गा, कुलवंत सिंह, कुलदीप सिंह सलूजा आदि सदस्यों को गुरू घर का सम्मान सिरोपा भेंट किया और गुरु रामदास जी के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) की बधाई देते हुए बताया कि गुरु रामदास जी के प्रकाश उत्सव (जन्मोत्सव) दिनांक 29 एवं 30 अक्टूबर .2023 को शाम के दीवान के रुप में ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिन्डोला, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा व हर्षाेल्लास से मनाया जायेगा। महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने बताया कि इस अवसर पर रागी जत्था भाई गुरमीत सिंह जी ऊना साहिब वाले विशेष रूप से पधार रहे हैं। नगर कीर्तन की समाप्ति के उपरान्त दशमेश सेवा सोसाइटी के इंद्रजीत सिंह ,अमनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह मनी, हरजीत सिंह दुआ आदि सदस्यों ने समूह संगत में पूड़ी आलू का लंगर वितरित किया गया

Post a Comment

0 Comments