Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ में पहला " संस्कार संवाद संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ 

लक्ष्य निर्धारित कर संयमित करें जीवन - गुरु भाई प्रणाम की परिपाटी घर से शुरू करें भावी भारत निर्माता - छात्रों से आवाहन शहर में छात्रों और जरुरत मंदों के लिए अन्नपूर्णा मां के रसोई की स्थापना  लखनऊ पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के तत्वाधान में शहर के महामना इंटर कालेज और भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कालेज में रवि शंकर जी महाराज  (गुरु भाई) ने संस्कार संवाद के ज़रिये युवा छात्र छात्राओं से सीधे संवाद किया। लक्ष्य,रास्ता, साधन,साथी और सामंजस्य की परस्पर व्याख्या के माध्यम से उन्हें भारत के विकास में योगदान देने की बात कही।आजकल बच्चो के मोबाईल फोन की तुलना बेलगाम घोड़े से कर के बच्चो हंसाया। माता पिता और शिक्षकों से बेहिचक प्रश्न पूछकर जिज्ञासा शांत करने की हिदायत दी ।  श्रद्देय संत ने शिक्षकों को भी बच्चों में पुरानी पद्धति और नयी तकनिकी से मित्रवत शिक्षा के लिए प्रेरित भी किया । दोनों विद्यालयों में 300 से अधिक युवा छात्रों ने महाराज जी से खुलकर जीवन की बिसंगतियों के लिए सवाल किये और उत्तर से संतुष्ट हो कर खूब तालियां बजाई । डिग्री कालेज की प्राचार्य डॉ अलका निवेदन ने ऐसे संवाद निरंतर होते रहने की बात कही। इण्टर कालेज के प्रवन्धक अस्थाना ने ऐसे प्रयास के लिए महराज जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बेटियों के लिए समर्पित गीतकार व् समाज सेवी संजीव श्रीवास्तव ने बेटियों को सदैव आगे बढ़ने, दबाव में निर्णय न लेने की नसीहत दी । उन्होंने समाज से बेटियों को मजबूर नहीं मजबूत करने निवेदन किया। “सुन बेटी बेटी कभी न झुकना तुम”- गीत के माध्यम से प्रोत्साहित किया ।   
 इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक अशोक केडिया जी ,रुपेश केसरी , कोमल चौधरी स्वयं उपस्थित हो कर संवाद में सहयोग किया। संचालन आश्रम प्रवन्धक अशोक शुक्ल ने किया।




Post a Comment

0 Comments