संवाददाता/लखनऊ
नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व समाजसेविका नम्रता पाठक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने कहा कि महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात तो सभी करते है लेकिन 33परसेंट आरक्षण देकर आजाद भारत में पहली बार महिलाओं को सम्मान दिलाने का कार्य केवल और केवल नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के साथ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हमारी सरकार महिलाओं को लाभान्वित करने का काम कर रही है ।उन्होंने कहा कि 30 लाख से ज्यादा बहनों को विवाह योजना का लाभ मिला है। तीन तलाक जैसी को प्रथा को समाप्त कर हमारी बहनों के स्वाभिमान की रक्षा करने का काम माननीय प्रधानमंत्री जी ने किया है।मातृ वंदन योजना से हमारी माताओं को गर्भ के समय योजना का लाभ मिलने से महिलाओं के चेहरे पर चिकित्सा के व्यय की चिंता से मुक्त करने का समाधान भी भारतीय जनता पार्टी सरकार ने दिया है।लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण देवताओं की सरकार में था। रक्षा मंत्रालय मां दुर्गा जी के पास, शिक्षा मंत्रालय मां सरस्वती जी के पास , और वित्त मंत्रालय मां लक्ष्मी जी के पास था उसी मान्यता को साकार करने की रूपरेखा माननीय प्रधानमंत्री जी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से की है।महानगर अध्यक्ष ने महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उन्हें इसका लाभ दिलाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने महिलाओं के मान सम्मान और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।समाजसेवी नम्रता पाठक ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में बच्चियां आगे बढ़ रही हैं। महिलाएं घर चला सकती हैं तो वो समाज को भी साथ लेकर चलने में सक्षम हैं। प्रधानमंत्री जी ने नारी शक्ति को जो सम्मान दिया है उसके लिए हम सभी आभारी हैं।मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि आयोजित सम्मेलन का शुभारम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। सम्मेलन में मुख्य रूप से महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता नेगी महानगर मंत्री योगेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष पीयूष दीवान, सचिन वैश्य, विनायक पांडे, रंजीत शर्मा, पार्षद रिचा मिश्रा, स्वाति सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 Comments