Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भोंनवाल कॉन्वेंट स्कूल लखनऊ ने टीकाराम भोंनवाल एजूकेशनल ट्रस्ट के स्थापना दिवस का आयोजन किया

  लखनऊ:संवाददाता  

 लखनऊ। भोंनवाल कान्वेंट स्कूल लखनऊ ने टीकाराम एजुकेशनल ट्रस्ट के स्थापना दिवस का आयोजन किया अपने परिसर में चार दिवसीय (11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023) विज्ञान, साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल उत्सव का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता 9 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के लिए एक इंटर स्कूल प्रतियोगिता है।कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष राजेंद्र भोंनवाल (सेवानिवृत्त आई.ए.एस.), माननीय सचिव  मोनिका भोंनवाल, संयुक्त सचिव गतिक भोंनवाल, मुख्य अतिथि एस.पी. सिंह (डी.आई.जी-सी.आर.पी.एफ) और कमांडेंट (सी.आर.पी.एफ)  एस.एम. रिज़वी,  प्राचार्य दीपक एम. मैथ्यूज, भोंनवाल पालीटेक्निक के प्रिंसिपल अमित शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के नृत्य के  साथ हुई। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक भाषण में मेजबान स्कूल की इस पहल की सराहना की और सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में लगभग बीस अतिथि विद्यालयों के प्राचार्यों एवम छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments