संवाददाता लखनऊ
सेंट डॉमनिक सेवियो कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का समापन 20 अक्टूबर को हुआ 19 अक्टूबर को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नवीन कुमार कनौजिया को मुख्य अतिथि तथा मंजुला मिश्रा, तहसीलदार, लालगंज, रायबरेली को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। 20 अक्टूबर को कैथोलिक, डायसीस के बिशप रेव.डॉ जेरॉल्ड जॉन मथायस को मुख्य अतिथि तथा अतिरिक्त उपपुलिस आयुक्त - कानून और व्यवस्था जया शांडिल्य को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसके बाद प्रार्थना नृत्य के द्वारा ईश्वर का स्मरण किया गया। मंच पर मुख्य अतिथियों का करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रेव फादर रॉबर्ट डिसूजा ने पुष्पगुच्छ के साथ अतिथियों का अभिवादन किया। इसके बाद कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।सबसे पहले प्री-प्राइमरी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी नन्हे-मुन्ने बच्चों की मोहक छवि ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। कक्षा 1और 2 के बच्चों ने एक शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी जिसमें संसार की निराशा के अंधकार से आशा के प्रकाश की ओर ले जाने का संदेश दिया गया कक्षा नौ से बारह तक के छात्र - छात्राओं ने शेक्सपीयर की कालजयी रचना मर्चेंट ऑफ वेनिस के कुछ दृश्यों को अंग्रेजी नाटक के रूप में प्रदर्शित किया। मंच सज्जा और संवादों की स्पष्टता ने इस नाटक को एक भव्य रूप प्रदान किया।कक्षा 3 से 5 तक तक के छात्र- छात्राओं ने राजकुमारी के जन्मदिन को अलग-अलग देशों के नृत्य तथा पारंपरिक वेश-भूषा से सजाकर मानो उसके जन्मदिन को आवस्मरणीय बना दिया। कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों ने पंजाब की ऐसी रौनक बिखेरी कि दर्शक मंत्र मुग्ध होकर अपने स्थान पर ही बधे रह गए बच्चों की वेशभूषा ने नृत्य पर चार-चाँद लगा दिए कक्षा 8 से12 तक के छात्रों द्वारा सूखी डाली नमक हिंदी नाटक का मंचन किया गया। विद्यालय प्रशासन की ओर से समस्त अभिभावकों तथा गणमान्य अतिथियों का का आभार प्रदर्शित किया गया विद्यालय गान तथा राष्ट्रगान के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 Comments