...
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन भी विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने भेंट की
और लखनऊ में त्रीव गति से हो रहे विकास कार्यों के लिए रक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया साथ ही अन्य मांगों व समस्याओं से अवगत कराया।
रक्षा मंत्री ने सभी की समस्याओं के निदान पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने को कहा। भेंट के दौरान लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि दो दिवसीय लखनऊ प्रवास के दौरान रक्षा मंत्री ने पार्टी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और पूर्व पार्षदों से भी भेंट की और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संदर्भ में चर्चा की।
भेंट के दौरान चौरसिया समाज से दिनेश कुमार चौरसिया, राजस्थानी मंच से प्रवीण सिंह राजपुरोहित ,वाल्मीकि समाज से अमन वाल्मीकि, धानुक समाज से मुन्ना लाल धनुक, स्ट्रीट लीडर्स संगठन से दिलीप कुमार, किन्नर समुदाय से हिना किन्नर, भारत मानवाधिकार परिवार से गिरीश , कायस्थ समाज से अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, चंदन नगर गुरु द्वारा समिति से मनमोहन सिंह सेठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भेंट की।
0 Comments