Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के हीरक जयंती के वार्षिक अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आयोजित हुई प्रेस कन्फ्रेंस

 संवाददाता

लखनऊ। नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के हीरक जयन्ती वार्षिक अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आयोजित हुई प्रेस कान्फ्रेंस को यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि उत्तर रेलवे स्टेडियम, चारबाग, लखनऊ में आयोजित यूनियन के 75वें वार्षिक अधिवेशन में श्रीनगर से लेकर व्यास नगर तक फैले उत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों से लगभग 5 हजार प्रतिनिधि व प्रेक्षकों के भाग लेने की सम्भावना है। अधिवेशन में मुख्य रूप से न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन की मांग, रेल कर्मचारियों की लम्बित प्रमुख मांगें जैसे रेल कालोनियों, रनिंग रूम, टी०टी०ई० विश्रामालयों, गैंग हटों की खस्ता स्थिति में सुधार, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एक्ट अप्रेन्टिसों की भर्ती, चिकित्सीय सुविधाओं में सुधार, अनुकम्पा के आधार पर नियुक्तियों व महिला रेल कर्मचारियों हेतु अलग शौचालय, यूनिफार्म चेंज रूम तथा क्रेच आदि विषयों पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की जायेगी।

इस अवसर पर ए.आई.आर.एफ. व एन.आर.एम.यू. के महामंत्री कामेरड शिव गोपाल मिश्रा ने आगे बताया कि भारत सरकार 8वें पे कमीशन के गठन पर उदासीन है जबकि 01 जनवरी, 2026 से नया पे कमीशन लागू किया जाना अपेक्षित है। उन्होंने यह भी बताया कि नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने हेतु सभी केन्द्र व राज्य श्रम संघों द्वारा ए.आई.आर.एफ. के नेतृत्व में वर्ष 2023 में सतत् आन्दोलन किये गये व विगत 10 अगस्त, 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में 2 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की विशाल सभा में उपस्थिति के रूप में चेतावनी को भी सरकार ने संवेदनशीलता से नहीं लिया,इस कारण जिस तीव्रता से पुरानी पेंशन बहाली हेतु भारत सरकार को कार्य करना चाहिए वह नहीं दिख रहा है। इसके फलस्वरूप ज्वाइट फोरम फॉर रेस्टोरेशन ऑफ पेंशन स्कीम ने सभी सम्बद्ध श्रम संघों से आहवान किया है कि उनकी शाखायें देशव्यापी हड़ताल की तैयारी करें। इसी क्रम में इस यूनियन की शाखायें भी दिनांक 21,22 नवम्बर,2023 को हड़ताल के लिए मतदान करेंगी व जिसके आधार पर देशव्यापी अनिश्चितकालीन रेल हड़ताल का भी निर्णय लिया जायेगा।
प्रेस वार्ता में यूनियन की कोषाध्यक्ष व राष्ट्रीय महिला संयोजिका प्रवीना सिंह, लखनऊ मण्डल के मण्डल मंत्री कामरेड आर०के०पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष विभूती, मण्डल मंत्री लेखा मण्डल कामरेड उपेन्द्र सिंह, सहायक महामंत्री प्रीति सिंह, जोनल सेक्रेटरी ए.आई.आर.एफ. कामरेड एस०यू०शाह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments