Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवगठित माहेश्वरी युवा परिषद द्वारा डांडिया नाइट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 संवाददाता /लखनऊ

नवगठित "माहेश्वरी युवा परिषद" द्वारा 'डांडिया नाइट' क्रार्यक्रम का आयोजन निराला नगर के एक गेस्ट हाउस में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें समाज के सभी आयु वर्ग की महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों व युवाओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। उर्जा से भरे हुए कई एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। बच्चों के लिये मनोरंजक गेम्स भी खिलाये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० दिनेश शर्मा, राज्य सभा सांसद एवं पूर्व उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश, एवं विशेष अतिथि डॉ० अरुन कुमार सक्सेना, वन एवं परिर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश थे। जिन्हें उपाध्यक्ष वैभव माहेश्वरी (बल्दुआ) ने शाल एवं स्मृति चिन्ह और पुष्प देकर सम्मानित किया। उन्होने आयोजकों को इस रोचक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष सुनील लोया, मंत्री संस्कार बल्दुआ और कोषाध्यक्ष राम माहेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन परिषद की सांस्कृतिक मंत्री गौरीशा, हर्षिता एवं कु० आँचल माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम आयोजन में परिषद के सदस्यों वेदांश, श्याम, कृष्णा, मनन, आदित्य, माधव आदि ने भी बहुत सहयोग दिया। वरिष्ठ संस्था "माहेश्वरी समाज लखनऊ " एवं "माहेश्वरी महिला मंडल " के सदस्यों की उपस्थिति ने परिषद के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम समापन परिषद द्वारा आयोजित सुरुचि भोज से हुआ।"

Post a Comment

0 Comments