Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सैफराॅन सैंचुरी रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ

 संवाददाता लखनऊ

लखनऊ।सैफराॅन सैंचुरी रेस्टोरेन्ट का हुआ शुभारंभ जिसमे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,विशिष्ट अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल और जे.पी. सिंह सदस्य, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ,पवन सिंह चौहान सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद व चैयरमैन एस आर विश्वविद्यालय। रिट्ज कॉन्टिनेंटल की शुरूआत 1976 में गोल मार्केट से अपने पहले आउटलेट की शुरुआत की थी अब हम बेहतरीन सुविधा और उच्च गुणवत्ता की अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। रिट्ज हाउस की ओर से सैफरन सैंचुरी उन स्वादों का उत्सव है जो गहरी भावनाओं को उद्घाटित करता है आधुनिक और समकालीन इसकी गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं है लखनऊ के मध्य में स्थित आपकी सभी खान-पान जरूरत के लिए वन स्टाप शॉप है जहां परंपरा रचनात्मकता से मिलती है यह उन लोगों के लिए है जो जीवन में बेहतर चीजों को ग्रहण करते हैं महानगर में हमने अपनी पहली शाखा का आरंभ किया था। हम उत्कृष्ट रुचियों और उच्च मानकों की हमारी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।रिट्ज के घर से 'सैफरॉन सैंचुरी' विशेष रुप से रुचिकर आधुनिक और समकालीन, इसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। यह लखनऊ के दिल में स्थित है,यह आपकी भोजन से संबंधित सभी आवश्यकताओं के लिए एक स्थान है। यहाँ परंपरा कला  नवाचार से मिलता है। जीवन की उच्च मूल्य वस्तुओं का मापदंड यहाँ है।हम विचारशील चर्चाओं और अर्थपूर्ण वार्ता से भरपूर यादगार अवसर की उम्मीद करते हैं।सैफराॅन सैंचुरी उन स्वादों का उत्सव है जो गहरी भावनाओं को उद्घाटित करता है आधुनिक और समकालीन इसकी गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं है लखनऊ के मध्य में स्थित आपकी सभी खान-पान की जरूरत के लिए वन स्टाप शॉप है जहां परंपरा रचनात्मकता से मिलती है यह उन लोगों के लिए है जो जीवन में बेहतर चीजों को ग्रहण करते हैं। अब हम उत्कृष्ट रुचियों और उच्च मानकों की हमारी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।रिट्ज के घर से 'सैफरॉन सैंचुरी' जो विशेष रुप से रुचिकर आधुनिक और समकालीन, इसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। यह लखनऊ के दिल में स्थित है।

Post a Comment

0 Comments