संवाददाता लखनऊ
अवधेश गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा गोवंश के प्रति अपनी संवेदना दी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे गोवंश को उनके पालन पोषण खान-पान क आचार्य आदि की व्यवस्था करते आए हैं हम चाहते हैं कि जो गाय माता हमें दूध देती है उसे दूध का हक हमें अदा करना चाहिए हमें गोवंश के गोबर से जो किसानों को बढ़िया खाद मिलती है वह खाद खेतों में पढ़ती है उसे हमारी सब्जियां फल फ्रूट पौधे सभी तरीके का लाभ मिलता है मगर हम या कैसे भूल सकते हैं कि जो गाय हमें इतना कुछ देती है हमें भी उसका ख्याल कर रखना चाहिए लगातार हमारे संगठन द्वारा डोर टू डोर जाकर सभी गवंशों की देखभाल करती आ रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार गोवंश को गौशालाओं खोलने का काम किया है उनके खाने पीने का सभी गौशालाओं में सभी तरीके की व्यवस्था मुहैया कराई है मगर फिर भी लगातार हो रहे गोवंशों को लेकर काफी संगठन सतर्क रहते हैं मगर सबसे ज्यादा बात करें अवधेश कुमार गुप्ता गोवंश को लेकर उनके खान-पान रहन-सहन आदि की व्यवस्था मोरिया करने आए हैं इसी को लेकर आज उन्होंने अपने आवाज पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
0 Comments