Hot Posts

रेड हिल स्कूल और रिदम डांस एकेडमी के द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ

डांडिया नाइट का आयोजन अलीगंज के राम-राम बैंक चौराहे के पास स्थित छोटे बच्चों के विद्यालय रेड हील स्कूल अलीगंज ब्रांच और रिदम डांस एकेडमी के द्वारा डांडिया नाइट फूड पैराडाइज मड़ियांव में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों ने बहुत ही अच्छी डांडिया पेश की जज के रूप में ऐश्वर्या सिंह ने विजेताओं में डांडिया क्वीन रुबिका मिश्रा बेस्ट ड्रेस अप डॉक्टर नंदिनी वर्मा, आशु श्रीवास्तव, सिम्मी सिंह, बेस्ट नृत्य में आयुषी गुप्ता,दिशा, शिवानी सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, नेहा चौरसिया, हर्षिता शुक्ला, अनु और एकता ने पुरस्कार प्राप्त किया हमारे सभी बच्चे नैना,नित्या,विराज, अंतिम, मानवी, भव्या,हर्षिल, देवप्रिया, संस्कृति, दिविशा, विराज, कुशाग्र और ऑडियो युवराज ने भी बढ़चढ़ कर नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनैना सक्सेना व उप प्रधानाचार्य  जोली गांगुली, संयोजक अध्यापिका सुनीता राजीव और  विनीता कपूर द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और रिदम डांस एकेडमी के विजेताओं में डांडिया क्वीन शोभना श्रीवास्तव बेस्ट डांडिया डांस माधुरी बेस्ट स्टाइलिश ड्रेस कीर्ति बेस्ट ड्रेस पूनम मिश्रा, कीर्ति,संध्या स्वामी, अनीता, हेमा,सविता ने भी भाग लिया और बच्चे तन्वी,आरव रीत यशस्वी,आयत, अनुकृति प्रतियोगिता में भाग लिया अंत में डायरेक्टर आकांक्षा वाजपेई और संयोजक हर्ष गुप्ता ने सबको प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम के प्रायोजक एक इंटरप्राइजेज अलीगंज, चोपड़ा बुक स्टोर, चंद्रा इंस्टिट्यूट, प्रिंस फोटो स्टूडियो अलीगंज, और एंकर राज राहुल वह कोरियोग्राफर राम जी को भी विद्यालय की प्रधानाचार्या  सुनैना सक्सेना और रिदम डांस एकेडमी की डायरेक्टर आकांक्षा वाजपेई ने सभी को सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments