संवाददाता लखनऊ
डालीगंज जैन मंदिर में विराजमान 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान की यक्षिणी देवी जगकल्याणी श्री पद्मावती माता का 151 सौभाग्यशालिनी महिलाओं द्वारा अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ भव्य श्रृंगारोत्सव मनाया जायगा। जिसमें सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि अवध क्षेत्र के जैन समाज से आई हुई महिलाएं खूब उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं
मंडल की अध्यक्षा सुनयना जैन'शुभा'ने बताया कि डालीगंज में विराजमान पद्मावती माता में बड़ा अतिशय है, सच्चे मन से कोई यहां आता है तो मां अवश्य ही भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं ।कार्यक्रम में रूबी जैन, स्वाति जैन, शीतू जैन, कंचन जैन, प्रतिक्षा जैन, सुलभा जैन, बिंदु जैन, वर्तिका जैन, रंजीता जैन ने पूजन ,पालकी धार्मिक प्रोग्राम धार्मिक गेम्स डांडिया आदि की तैयारी कर रखी है। जिसमें अवध प्रांत की सभी महिलाएं शामिल हुईं।इसका आयोजन -गणिनी ज्ञानमती महिला भक्त मंडल डालीगंज लखनऊ तत्वावधान एवं अंतर्गत- श्री जैन धर्म प्रवर्द्धनी सभा, लखनऊ ने किया।
0 Comments