Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में हुआ प्रेस वार्ता का आयोजन

  संवाददाता :लखनऊ

लखनऊ।भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे  संतक सराफ, उपमहाप्रबंधक (जन संपर्क) ने मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय खाद्य निगम उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी साझा की।चालू खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान (01 अक्टूबर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक) राज्य सरकार द्वारा मोटे अनाज (50,000 मीट्रिक टन मक्का, 30.000मीट्रिक टन ज्वार एवं 5,00,000 मीट्रिक टन बाजरा) एवं माइनर मिलेट (200 मीट्रिक टन कोदो) की प्रस्तावित खरीद को भारत सरकार द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।  01.10.2023 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर कॉमनधान 2183रु० / कुंतल एवं ग्रेड-ए धान 2203रु० / कुंतल की दर से खरीद प्रारंभ हो गयी है।केंद्र सरकार द्वारा देश में खाद्यान्न की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए खुला बाजार बिक्री योजना (घरेलू) (OMSS) के तहत खाद्यान्न की बिक्री के निर्णय के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम, उत्तर प्रदेश ने पिछली 15 ई-नीलामी के माध्यम से कुल 4,05,100मी. टन गेहूं एवं 14 ई-नीलामी के माध्यम से 2,58,900 मी. टन चावल की पेशकश की है जिसमे से 3194 बोलीदाताओं को कुल 3,23,230 मी. टन गेहूं की बिक्री की गयी है। आगामी ई-नीलामी  11.10.2023 को प्रस्तावित है जिसमे 27000 मी. टन गेहूं की पेशकश की जाएगी एवं उसके लिए टेंडर 06.10.2023 को एम जंक्शन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। एफसीआई की ओर से मेसर्स एम जंक्शन द्वारा प्रत्येक बुधवार को ई- नीलामी आयोजित की जाती है, जिसके लिए निविदा शुक्रवार को वेबसाइट http://www.valuejunction.in/fci पर अपलोड की जाती है।स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ तथा सभी 19 अधीनस्थ मंडल कार्यालयों में स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु स्वच्छता रैलियों का आयोजन, सार्वजनिक स्थानों कि सफाई, कार्यालय की सफाई में अधिकतम जन भागीदारी, गीले तथा सूखे कचरे की डस्टबिन लगवाना, सफाई कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार किट/बैग इत्यादि वितरित कर सम्मानित करना इत्यादि। इसी क्रम में 01.10.2023 को प्रातः 10 बजे से एक साथ एक घंटे स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ तथा सभी अधीनस्थ मंडल कार्यालयों तथा डीपो लेवल कार्यालयों तक में 68 स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments