संवाददाता:लखनऊ
लखनऊ-राजधानी दुबग्गा क्षेत्र में खुला भव्य मॉल 5 p5 बाजार के नाम से किया गया इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा फीता काटकर इस मॉल का किया गया शुभारंभ इस मौके पर एस असर हुसैन आग ब्रदर्स, असलम आगा, अजहर आगा, साथ ही इस मौके पर काफी राजनीतिक हस्तियां उपस्थिति रही मालिक द्वारा बताया गया कि इस मॉल में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही यह मॉल में अलग-अलग तरह की वैरायटी और यहां के लोगों को हमेशा मॉल में शॉपिंग करने के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था लेकिन अब दुबग्गा क्षेत्र में उनको अच्छे रेंज में सुविधा मिलेगी।
0 Comments