Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इनरव्हील क्लब आॅफ लखनऊ 312 ने निराला नगर के होटल में बहुत धूमधाम से डांडिया रास कार्यक्रम किया आयोजित

  संवाददाता :लखनऊ

लखनऊ ।डांडिया रास के इस अवसर पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। सभी सदस्यों ने सुंदर डांडिया श्रंगार किया और सुपरहिट गानों पर नृत्य किये। क्लब की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिनमें डांडिया क्वीन, बेस्ट डांडिया ड्रेस, बेस्ट डांडिया नृत्य, रंगीली, कटीली, छम्मक छल्लो, बेस्ट डांडिया डान्सिंग ग्रुप आदि मनोरंजक टाइटल उपहार के साथ दिए। क्लब की प्रेसिडेंट मालविका गुप्ता, सेक्रेटरी शिखा राज, कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल,स्मृता अग्रवाल, प्रिया हेमवानी, पूजा सेठ आदि ने मनमोहक डांडिया डांस प्रस्तुत किये।इस अवसर पर कार्यक्रम की एडवाइजर संगीता मारवाह, सुशीला अग्रवाल, रीना अग्रवाल एवं क्लब की सम्मानित सदस्य पीडीसी अल्का बंसल, वर्षा विनय कुमार, प्रमिला भार्गव आदि अनेक सदस्य उपस्थित थीं। इनरव्हील क्लब सदैव ही समाज कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यों में तत्पर रहता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इनरव्हील क्लब ने दिव्यांग बच्चों, अनाथालय के बच्चों, जरूरतमंद महिलाओं, बालिकाओं की शिक्षा एवं वृद्ध स्त्रियों के लिए अनेक सेवा कार्य किये हैं।

Post a Comment

0 Comments