संवाददाता लखनऊ
बड़े हर्ष के साथ सादर अवगत कराना है कि आगामी 20 अक्टूबर से श्री खाटू श्याम मंदिर गोमती तट पर श्री रामर्चन महायज्ञ/श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जो 28 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में रोजाना कई विशिष्ट अतिथियों का आवागमन होना तय है। कार्यक्रम के आयोजक डॉ0 एस आर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष एसपीआई महासंघ) ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे ध्वज स्थापना के बाद 20 अक्टूबर को कलश यात्रा का आयोजन होगा। प्रतिदिन सुबह हवन पूजन के साथ शाम 5 बजे से स्वामी अमरेश्वरा नंद महाराज जी श्री राम कथा का सुनाएंगे। 29 अक्टूबर को पूर्ण आहुति यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
0 Comments