लखनऊ संवाददाता
श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 19/10/2023 को SIFPSA व राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वधान में Family Health India and District Health Committee, Youth Volunteer Training District Lucknow. U.P के Youth Engagement Civic Action Project team के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा "डेंगू, मलेरिया व फैलारिया के प्रति संवेदनशील बचाव एवं उन्मूलन" विषय में जागरूकता हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी शर्मा जी रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्या डा सुरभि जी गर्ग जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को डेंगू मलेरिया के लक्षण, कैसे फैलता है और उपचार के बारे में बताया और यह भी अवगत कराया की मादा एनिफिलिज से मलेरिया और मादा एंडीज नमक मच्छर से डेंगू होता है। इन रोगों के लक्षण बुखार आना, सिर दर्द, तेज उल्टी, आंखों में दर्द व शरीर में लाल दाने हो जाते है। जिनकी रोकथाम के लिए पूरी ढके हुए कपड़े पहने, anty mosquito lotion लगाए, पानी को आस पास जमा न होने दे। मच्छरों से यह बीमारियां सितंबर और अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा तेजी से फैलती है। अपने आप को डेंगू और मलेरिया जैसी भयंकर बीमारियों से बचाने के लिए पौष्टिक आहार ले और गंभीर लक्षण दिखने पर डॉक्टर के उचित परामर्श ले। सम्पूर्ण कार्यक्रम NSS अधिकारी डा रंजीत कौर, डा पूजा सिंह, डा दिव्या प्रजापति और डा कीर्ति पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ।
0 Comments