Hot Posts

टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन लखनऊ की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ संपन्न

  संवाददाता:लखनऊ 

लखनऊ। टैक्स लायर्स एसोसिएशन लखनऊ के सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिनका शपथ ग्रहण समारोह 'राज्य कर भवन' के सभागार मे सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अथिति  जानकी शरण पाण्डेय सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन बार काउन्सिल ऑफ उoप्रo द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन के उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई अध्यक्ष उमेश चन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, महासचिव  सरोश इकबाल शम्सी, वित्त सचिव  आशीष कुमार त्रिपाठी ,पुस्तकालय सचिव आशीष यादव ,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य विपुल तिवारी सदस्य कार्यकारिणी रिषभ रोहतगी सदस्य कार्यकारिणी मानस गुप्ता चुने गये ।कार्यक्रम का संचालन संगठन के वरिष्ठ सदस्य अनुपम कुमार द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता एमसी गुप्ता ,बी बी श्रीवास्तव, जयराम श्रीवास्तव व संगठन के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री अनुपम कुमार द्वारा किया गया।इसके अतिरिक्त नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश चन्द्र शुक्ला द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अथिति  को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया एवं उमेश चन्द्र शुक्ला द्वारा अधिवक्ता हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कार्यक्रम के मुख्य अधिति बार काउंसिल ऑफ उ०प्र० के सदस्य व पूर्व चेयरमैन जानकी शरण पाण्डेय को कर अधिवक्ताओं की प्रमुख समस्या अधिवक्ता व्यवसाय में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने व बार काउन्सिल ऑफ उ.प्र. द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस के सम्बन्ध में निर्धारित नियम व शर्तों में शिथिलता बरते जाने का अनुरोध किया

Post a Comment

0 Comments