संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ । प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेशीय बैठक जय नारायण पीजी कालेज में सम्पन्न तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने का वादा पूरा करे सरकार - राम बाबू शास्त्री
शिक्षा सेवा चयन आयोग की विसंगति को दूर करना पड़ेगा - राम बाबू शास्त्री
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेशीय बैठक जय नारायण पीजी कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया। बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने व शिक्षा सेवा आयोग की विसंगति को दूर कराने व वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने को लेकर सरकार के विरुद्ध जंग का ऐलान किया गया। संगठन ने निर्णय लिया कि नवम्बर माह के अंत तक मांगे पूरी ना हुई तो दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में व्यापक आंदोलन होगा।
प्रदेश संरक्षक व सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य प्रमुख मार्गों को लेकर देश व प्रदेश के सभी कर्मचारियों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षा सेवा चयन आयोग धारा 18 व धारा 21 के बिना स्वीकार नही है। इसका व्यापक विरोध किया जाएगा। प्राथमिक, माध्यमिक महाविद्यालयों के शिक्षकों को साथ लेकर आक्रामक संघर्ष करेंग। बैठक को प्रदेश के 18 मंडलों, 75 जनपदों के जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश पदाधिकारियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक प्रदेश के सभी जिलों से उम्मीद से कई गुना ज्यादा सदस्यता शुल्क जमा किया गया। बैठक को लवकुश मिश्रा, महेश चंद्र यादव, महेश चंद्र यादव, मार्कण्डेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, राम पूजन सिंह, संजय द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, गिरिजानंद यादव,अरुण कुमार मिश्र, गुलाब चंद्र राय, राम विलास चौधरी, डा.मेजर देवेंद्र सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, जगदीश चंद्र व्यास,जगदीश बाथम, डा.सुरेश तिवारी, रामानंद द्विवेदी, सुंदर पाल यादव, राम मोहन शाही, अजय प्रकाश सिंह, सुलेखा जैन, डा.दिनेश चंद्र पचौरी, स्वराज पाल दुहणु ने भी संबोधित किया।
बैठक में कमल सिंह यादव, रति राम मावी, पूरण सिंह, भगवान स्वरूप शर्मा, वीरेंद्र कुमार तिवारी, संतसेवक सिंह, शिव मूरत सिंह वीरेंद्र सिंह, डा.राकेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह,राम पूजन सिंह,जगरनाथ कसाना, सुरेखा जैन, शमशाद हुसैन, नसीम हुसैन, पंचम सिंह, सोमदेव सिंह, गुरमेज सिंह, संजीव चौहान, दिनेश कुमार सिंह, डा.जगवीर सिंह, कमल मोहन पांडेय,चंद्रपाल गंगवार, अशोक शुक्ला, सोमेश सिंह, अनिल यादव,अनिल पांडेय, धीरेंद्र सिंह, वीर प्रताप सिंह, लक्ष्मी कांत पांडेय, आशा राम वर्मा, सुशील सिंह, सुधाकर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह ,शिव सिंह, हरिकेश यादव, प्रदीप सिंह, प्रकाश सिंह, लवकुश राय, अरुण कुमार सिंह, राम विलास यादव,महेश राम,जय प्रकाश सिंह, अनिल कुमार, रामेश्वर गंगवार, करुणा शंकर मिश्र, रमाशंकर, विनय सिंह, रामानंद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments