संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ। श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता चंद्रयान मिल का पत्थर विषय पर कहानी,काव्य पाठ, प्रतियोगिता अन्य मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या डा0 सुरभि जी0 गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती जी पर माल्यार्पण किया गया। प्रावकता डा0 कुमुद पांडेय एवं छात्राओं ने प्राचार्या महोदया का करतल ध्वनि से स्वागत किया और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गाया प्रावकता डा0 कुमुद पांडेय एवं छात्राओं ने प्राचार्या का करतल ध्वनि से स्वागत किया और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गाया।
इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्राओं को अपनी राज भाषा हिंदी की उपयोगिता और आवश्यकताओं का संज्ञान कराया। कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रथमतर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा हिंदी भाषा पर विचार करते हुए रोजगार के अवसरों की पहचान कराई गई।
कार्यक्रम को गति देते हुए स्वरचित कविता पाठ एवं ततक्षण वाक प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नांकित हैं–
ततक्षण वाक प्रतियोगिता
सृष्टि सिंघ–प्रथम
हर्षिता मिश्रा– द्वितीय
स्नेहा द्विवेदी-तृतीय
स्वरचित काव्य प्रतियोगिता– मोहक्षी चित्रांश– प्रथम
मनजोत कौर– द्वितीय
इशिका – तृतीय
अनमता नाज़– सांत्वना
काव्य पाठ प्रतियोगिता–
दिशा भारती– प्रथम
अंजीता गुप्ता–द्वितीय
Anushka– तृतीय
कार्यक्रम का संचालन डा0 कुमुद पांडेय प्रवक्ता हिन्दी विभाग ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या ने आशीर्वचन देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए साधुवाद दिया और छात्राओं ने उत्साहित होकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
0 Comments