Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आरा मशीन व्यापारियों की समयाओं का होगा निदान- ब्रजेश पाठक

 संवाददाता :लखनऊ


 लखनऊ। प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन ने आयोजित किया राज्य स्तरीय टिम्बर व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी के द्वारा तुलसीभवन सभागार, रामलीला मैदान,ऐशबाग लखनऊ में राज्य स्तरीय टिम्बर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे 50 से ज्यादा जिलों के टिम्बर व्यापारियों ने हिस्सा लिया। सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 के यशस्वी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार हर समय व्यापारियों के सुख-दुख में साथ खड़ी है और भविष्य में उनकी अपेक्षित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा। सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए  वन मंत्री  अरुण कुमार सक्सेना ने व्यापारियों को अवगत कराया किया उनकी अधिकांश मांगों को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर उसके समाधान के लिये कदम उठाये जा चुके है और जो विसंगतियां शेष रह गयी है उन्हें भी शीघ्र समाधान करके व्यापारियों का सम्मान रखने का कार्य किया जायेगा।  वन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़वा देने के लिए तमाम एमओयू साइन करवाए है जल्द ही नीति बना कर वन विभाग का पोर्टल खोला जाएगा ताकि लंबित प्रकरणों के साथ साथ नए लाइसेंस दिए जा सके।

Post a Comment

0 Comments