संवाददाता ।लखनऊ
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का मैं शिवमंगल कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष टीचर डे के शुभ अवसर पर उपस्थित समस्त नन्हे मुन्ने बच्चों का प्रोग्राम देखकर मुझे अपने बचपन याद आ गया कल पल मेरा भी था सम्मान का जो मैं सम्मान अपने टीचर मां-बाप के माध्यम से सीखा जो पाठशाला प्रथम मां बाप के चरणों से सीखने को मिलती है मां-बाप एक ऐसे वृक्ष की भांति हैं धीरे-धीरे अपने बच्चों के भविष्य के लिए जड़ मजबूत करने के लिए हर तूफान से लड़ जाते हैं बच्चों को सही पाठशाला का दर्जा देने का प्रयास करते हैं गरीब असहाय लोगों के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों में अच्छी शिक्षा तालीम मां बाप एक टाइम खाकर सो जाते हैं बच्चों का चेहरा देखकर कि कल सुबह बच्चा मरा का की स्कूल किया जाएगा फिक्र चिंता रात में हो जाती है बच्चों को लेकर तो पहले मां बाप की शिक्षा होती है दूसरी पाठशाला स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी आदित्य पाठशाला में सीखने को देखने को मिलती है जहां पर ज्ञान विज्ञान की शिक्षा टीचर देते हैं उनके आशीर्वाद से देश-विदेश तरक्की कर रहा है करता आया है हमारे देश को आजाद हुए 76 साल हो गया देखने को बहुत कुछ सामने आया फाक है मुझे चांद पर जो लोग आज गए ज्ञान विज्ञान हमारे टीचर के माध्यम से ऐसे टीचरों को मैं कोर्ट कोर्ट प्रणाम करता हूं निगम राय अर्चना कश्यप राधिका आदित्य टीचरों ने मिलकर जो बच्चों का उत्सव बढ़ाया मैं शिवमंगल कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष चिनहट का रहने वाला हूं और मैं अपने शब्दों को विराम देता हूं धन्यवाद जय हिंद जय भारत
0 Comments