संवाददाता
जसवंतनगर के कचौरा बाईपास मार्ग पर हुआ स्वाद रसोई का शुभारंभ घर के बने मसालों से मिलेगा स्वादिष्ट खाना
जसवंतनगर।नगर के कचौरा बाईपास मार्ग पर लग्ज़री सुविधाओं से युक्त स्वाद रसोई का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त स्वाद रसोई खुलने से नगर को एक नई पहचान मिली है। यहां स्थानीय व बाहर से आये पर्यटकों को उच्च स्तर की सुविधा मिलेगी। स्वाद रसोई के संचालक आशीष यादव व सुशील यादव ने बताया कि क्षेत्र में यह एक अलग तरह का स्वाद रसोई है। सभी जरूरी व आधुनिक सुविधाओं से लैस है।इस रसोई में मिट्टी के बर्तनों का भी उपयोग किया जाएगा जिससे वर्तमान स्वाद के साथ साथ पारंपरिक स्वाद का भी आनंद लिया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वाद रसोई में खाने के साथ साथ फ़ास्ट फ़ूड, चाइनीज़ और विशेष तंदूरी चाय भी मिलेगी।लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ इसका का शुभारंभ किया गया है।इस में शादी समारोह, रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी समेत अन्य शुभ मांगलिक कार्यों के लिए विशेष व्यवस्था है। यहां शुद्धता व क्वालिटी से समझौता नहीं किया जाएगा और “स्वाद रसोई” लोगों के खान-पान की कसौटी पर खरा उतरेगा और जसवंतनगर में लोगों को अब बाहर के होटल- रेस्टोरेंट में नहीं जाना पड़ेगा।इस दौरान डॉ0 संदीप पांडे,विशुन दयाल प्रजापति, हनी यादव, गौरव भदौरिया,आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments