लखनऊ संवाददाता
लखनऊ । नर सेवा नारायण सेवा केलिए समर्पित ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में उसके पंजीकृत कार्यालय मालवीय नगर लखनऊ पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन,हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष आशीष गौतम का भव्य अभिनंदन किया गया!ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्य ट्रस्टी ,गरीबों के मसीहा तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम ने लगभग 1 किलोमीटर की परिधि में स्वागत पंक्ति में खड़े होकर पुष्पवर्षा कर करतल ध्वनि से अतिथि का अभिनंदन किया!दिव्य प्रेम सेवा मिशन,हरिद्वार द्वारा आयोजित जाणताराज ऐतिहासिक महानाट्य 26 अक्तूबर से 31 अक्टूबर 2023 स्थान- जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर लखनऊ के विषय मे मीडिया को जानकारी देते हुए आशीष गौतम ने बताया कि उक्त आयोजन हिंदवी स्वराज के 350 वें वर्ष पर आयोजित छत्रपति शिवाजी महराज के जीवन पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महानाट्य होगा! आशीष गौतम ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के सेवा कार्यो की चर्चा करते हुए राजीव मिश्रा द्वारा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के सेवा सहायता एवं समर्पण के महा अभियानों की मुक्त कंठ से भूरि-भूरि सराहना किया!इस अवसर पर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों से परिचय सत्र के साथ आतिथ्य उद्बोधन भी हुआ,आशीष गौतम ने ममता ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को उक्त अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में महानाट्य देखने जरूर आयें! उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी के सामने एक ऐसे चरित्र की प्रस्तुति हो जिसे देख कर एवं समझकर वे अपनी दिशा तय कर सके तथा इसके बल पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा कार्यों से समाज को संवेदन शील करना एवं समाज को जोड़ना! उक्त कार्यक्रम हेतु ममता चैरिटेबल ट्रस्ट से सभी तरीके के सहयोग की अपेक्षा भी किया,ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखिया ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रयासों की सराहना करते हुये सदैव यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया।ममता ट्रस्ट परिवार को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा कामेश्वर सिंह ने ट्रस्ट द्वारा कोरोंना काल में चलाए गए महा अभियानों को याद करते हुए भावुक हो गए, सिंह ने राजीव मिश्र के परिश्रम ,संगठन शक्ति और कार्यो के प्रति समर्पण की प्रशंसा किया!इस मौके पर शहर के पार्षद,भाजपा के कार्यकर्ता,विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि,ट्रस्ट के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,स्वयसेवक तथा विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति सहित हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 Comments