संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ।फायर वर्क्स डीलर्स वेल्फेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह विश्वैश्वरैया प्रेक्षागृह, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री, उ०प्र० शासन, जयवीर सिंह , कैबिनेट मंत्री, रजनीकांत माहेश्वरी एमएलसी, मुकेश शर्मा एमएलसी एवं मनीष गुप्ता अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में माहेश्वरी ने, जो संगठन के संरक्षक भी हैं, व्यापारियों के व्यापार में आने वाली समस्याओं के विषय में विस्तार रूप से अवगत कराया। सभा को सम्बोधित करते उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपके व्यापार में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान प्रदेश सरकार करेगी व किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं करने दिया जायेगा। दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी। मनीष गुप्ता ने समस्त व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे किसी भी समय कोई भी व्यापारिक समस्या लेकर आयेंगे तो मैं हमेशा समाधान करता आया हूँ व करता रहूँगा। अधिवेशन में आगरा, हाथरस, बनारस, गोरखपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ व अन्य 35 जिलों के व्यापारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सम्मलेन की अध्यक्षता हेमन्त चाँदना, अध्यक्ष जी ने की एवं अनुभव अग्रवाल (हाथरस), अखिलेश चन्द्र गुप्ता (लखनऊ), अतुल सिंघल (हापुड़), दिलीप मोटवानी (बनारस), सतीश चन्द्र मिश्रा (लखनऊ) एवं अन्य व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये।
0 Comments