संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,उत्तर प्रदेश(यूपी),माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश एवं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित चार दिवसीय आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में12 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023 को आयोजित किया गया।उत्तर प्रदेश में अभिनव प्रयोग के अंतर्गत प्रदेश के 18 मण्डल मुख्यालयों से चयनित दो इन्टर कॉलेजों के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उनके मध्यम से विद्यालयों में पढने वाले किशोर-किशोरियों को काउंसलिंग करने हेतु साथिया कॉर्नर की स्थापना किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में साथिया कॉर्नर की स्थापना एवं प्रबंधन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है।कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख विषय के रूप में पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य,शारीरिक चोट एवं लिंग आधारित हिंसा,नशावृत्ति,मानसिक स्वास्थ्य,असंक्रामक बीमारियाँ,जेंडर एवं इंटरनेट तथा सोशल मीडिया रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ मनोज शुक्ल,महाप्रबन्धक आर.के.एस.के. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,उत्तर प्रदेश, शिवानी,माध्यमिक शिक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश से,सहायक निदेशक, अमित सिंह संयुक्त निदेशक,परिवार कल्याण तथा शिल्पा नायर,राज्य निदेशक,पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ मनोज शुक्ल,महाप्रबन्धक आर.के.एस.के. ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साथिया कॉर्नर, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में एक अभिनव पहल है, यह पहल निश्चित रूप से किशोरों से सम्बन्धित विषयों एवं समस्याओं की काउन्सलिंग के माध्यम से हल व निराकरण करने में सहायक होगा और इसके परिणामों को द्रष्टिगत रखते हुए भविष्य में इस कार्यक्रम का विस्तार होगा।
इस दौरान राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज से किशोरियां एवं राजकीय जुबली इंटर कॉलेज से आये किशोरों ने काउंसलिंग कार्यक्रम की आवश्यकता को बताया,और पहल की सराहना की।किशोरों ने इस सम्बन्ध में टीचर काउंसलर के साथ चर्चा में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की किशोरों से सम्बन्धित सेवाओं के सम्बन्ध में कुछ सुझाव भी दिए। इसमें विद्यालय में लैंगिंक असमानता, पोषण,मानसिक स्वास्थ्य,यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य विषयक जानकारी पर नियमित सत्र आयोजित करने हेतु, पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान पेरेंट्स के लिए सकारात्मक सत्र/किशोर कल्याण विषयक सत्र आयोजित करने हेतु सुझाव दिया,इसी क्रम में किशोरियों ने कहा कि जिस प्रकार से पैड का वितरण स्कूल में किया जाता है, उसी प्रकार से शत-प्रतिशत वितरण स्कूल न जाने वाली किशोरियों के लिए भी होना चाहिए, साथ ही जेंडर सम्बन्धी विषयक भी जागरूकता के लिए नियमित सत्र होना चाहिए।इन किशोर-किशोरियां हेतु पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा उक्त विषयक प्रशिक्षण समय समय पर आयोजित भी किये जा रहे है। उपस्थित प्रतिभागियों के कहा कि यह कार्यक्रम किशोर-किशोरियों की जिज्ञासा एवं उनकी काउंसलिगं सम्बन्धी आवश्यकता को पूरा करेगा, इस चार दिनों में किशोरों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी मिली है। जोकि भविष्य में इस कार्यक्रम के संचालन में मददगार होगी। उक्त प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉ आनंद अग्रवाल, इन्द्रजीत, रीता बनर्जी, डॉ नीरू वर्मा, ज्ञानेश्वर, ए.के.त्रिपाठी, के साथ साथ पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया से सुश्री शिल्पा नायर, सौबिक बंदोपाध्याय, अभिषेक पाठक, बलबीर सिंह एवं अमितोष त्रिपाठी उपस्थित रहे।
0 Comments