संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ : सितंबर ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उ0प्र0 के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का आज प्रातः वाराणसी में निधन हो गया, अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें बलिया से लाकर बी एच यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रीवास्तव जी ने ही उत्तर प्रदेश में ईपीएस-95 पेंशनरों को संगठित कर विशाल संगठन खडा किया था वर्तमान में इसके लाखों पेंशनर सदस्य हैं और न्यूनतम पेंशन बढ़ाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। प्रदीप श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एन ए सी के चारबाग लखनऊ स्थित कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनके समर्पित भावना से किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया गया। शोक सभा में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी। सभा में सर्वश्री के एस तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राज शेखर नागर प्रांतीय महामंत्री,राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक,पी के श्रीवास्तव संगठन मंत्री, दिलीप पांडे, आर एन द्विवेदी, उमाकांत सिंह, सुभाष चौबे, अशोक बाजपेई, ए पी सिंह, आर सी मिश्रा, गीता वर्मा एवं सुनीता सोनकर ने अपने विचार प्रकट कर श्रद्धांजलि दी।
0 Comments