Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज के 421वाँ प्रकाश पर्व मनाया गया

 संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ। जुगो-जुग अटल साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज के 421वां प्रकाश पर्व दिनांक 14 सितंबर से 16 सितंबर 2023 तक सिख सेवक जत्थे एवं श्री गुरु सिंह सभा की ओर से ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान राजिंदर सिंह बग्गा ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः शबद चौकी से कार्यक्रम आरम्भ हुआ जिसमें पारम्परिक वेशभूषा में सुसज्जित पांच प्यारों की अगुवाई में पुरूष, महिलाएं व बच्चे फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को अपने कन्धों पर उठाकर शबद कीर्तन, वाहिगुरू का जाप करते सुगन्धित इत्र व फूलों की बरखा कर रहे थे। खालसा इण्टर कालेज के छात्र एवं गुरू नानक विद्यालय चन्दर नगर की छात्राएं अपनी-अपनी वर्दी में बैण्ड बाजों तथा मधुर धुने बजाकर संगत का मन लुभा रहे थे। शबद चौकी के मार्ग को गुब्बारों के साथ बड़ी खूबसूरती से सजाया गया था गुब्बारों, फूलों एवं बिजली की झालरों के साथ सजाए गये दीवान हाल में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब का प्रकाश किया गया। स्टेज सेकेटरी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर 2023 को रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब जी के पाठ की समाप्ति के उपरान्त रागी जत्था भाई गगनदीप सिंह जी लखनऊ  वालों ने अपनी मधुरबाणी में (1)- ‘‘सभ सिक्खन को हुकम है, गुरू मानिओ ग्रन्थ’’ (2)-"बाणी गुरू गुरू है बाणी विच बाणी  अमृत सारे। गुरबाणी कहे सेवक जन माने परतख गुरू निस्तारे" शबद कीर्तन गायन कर समूह संगत को निहाल किया। रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने आसा दी वार का अमृतमयी कीर्तन गायन किया। ज्ञानी सुखदेव  सिंह जी ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में दर्ज बाणी का व्याख्यान किया। रागी जत्था भाई अमनदीप सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब दिल्ली वालों ने (1)- "असै गुरू कउन बलि बलि जाइये आप मुकतु मोहि तारै" (2)-"दम दम सदा समालदा दम न बिरथा जाए" शबद कीर्तन गायन संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिेह मीत ने किया माता गुजरी सत्संग सभा की सदस्याओं,  सिमरन साधना परिवार के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में शबद कीर्तन गायन किया।लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाश पर्व सिख सेवक जत्थे द्वारा मनाये जाने वाले कार्यक्रमों के सहयोगी जत्थे बन्दियों की सराहना की और प्रकाश पर्व की बधाई दी। सिख सेवक जत्थे के अध्यक्ष स0 राजवन्त सिंह बग्गा, स0 कुलवन्त सिंह स0 कुलदीप सिंह ने प्रकाश पर्व के अवसर पर पधारे  रागी जत्थों, प्रचारक एवं समूह साध संगत का आभार प्रकट किया। दीवान की समाप्ति के उपरान्त स0 हरमिन्दर सिंह टीटू, कुलदीप सिंह सलूजा की देखरेख में दशमेश सेवा सोसाइटी के सदस्यों द्वारा गुरू का लंगर समूह संगत में वितरित किया गया, समागम में जल की सेवा हैप्पी मिलन वाटर द्वारा की गई।

Post a Comment

0 Comments